सरकार का देसी WhatsApp 'Sandes' हुआ लॉन्च, जानिए कैसे कर सकते हैं आप इसे डाउनलोड
नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (IMC) ने व्हाट्सएप के देसी वर्जन 'Sandes' को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। बता दें कि अभी राज्य और केंद्र के अधिकारी 'Government Instant Messaging System (GIMS)' को यूज करते हैं। लेकिन अब वे 'Sandes' ऐप को यूज करेंगे। अगर आप WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर परेशान हैं तो अब आपकी चिंता खत्म हो जाएगी। सरकारी ऑफिर्स के साथ-साथ Sandes ऐप को भारत के अन्य नागरिक भी यूज कर सकेंगे। तो आइए आपको बताते हैं कि Sandes ऐप आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और कैसे आप इस ऐप में साइन-अप कर सकते हैं।

'Sandes' को कैसे कर सकते हैं डाउनलोड
Sandes ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के लिए फ़ोन में एंड्रॉयड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर होना चाहिए। वहीं iphone में आईओएस 12 या उससे ऊपर होना चाहिए।
Download Link: https://www.gims.gov.in/dash/dlink